Wednesday, August 29, 2007

बहना ने भाई कि कलाई पे ...




इस बार राखी सात समंदर पार मनानी पड़ीं। लेकिन उतनी खराब नहीं मनी। सुबह सुबह उठते ही रक्षा - बन्धन के गाने लगाए जिससे मेरा मूड थोडा सेंटी हो गया; तनु तो पहले ही दिन से बहुत सेंटी थी। उसके बाद तनु ने खीर बनायी और भगवान् को भोग लगाया और फिर गणेश जी को राखी बाँधी।



मुझे तो नेहा कि बहुत याद आ रही थी, लेकिन इस बार शायद उसने राखी नहीं भेजी, इतनी दूर कैसे भेजती? लेकिन भगवान् ने शायद इसका इंतज़ाम कर रखा था। यहाँ भी नेहा भेज दी।


नेहा का यहाँ राखी वाले दिन होंना, उसका मुझे राखी बांधना और उसका भी नाम नेहा होना, क्या सब सिर्फ इत्तेफाक है? मेरे ख़्याल से तो इससे कुछ ज्यादा।


खैर, बहुत अच्छा लगा, मानो मन की मुराद पूरी हो गई हो। नेहा भी सुबह सुबह उठ कर मेरे लिए हलवा बनाया, और फिर फ़टाफ़ट यहाँ आ गई।


फिर नेहा ने मेरे माथे पर तिलक लगाकर



राखी बाँधी


और हलवा खिलाया ।





फिर शाम को जेम्स और नेहा को घर पर बुलाकर थोड़ी मस्ती की और सावन की पूर्णिमा का चांद देखा।


Tuesday, August 14, 2007

आज मेरी birthday है :)




वैसे india से दूर रहने का एक फ़ायदा भी है। जन्मदिन दो दिन तक मना रहे हैं। कल india से सब लोग wish कर रहे थे, और आज यहाँ पर। आज पहली बार खुद ही भगवान् की पूजा करेंगे, तनु हलवा बना रही है, उसका भोग लगाएंगे, और माथे पर टीका। जैसा हमेशा मम्मी - पापा करते थे।




घर पर मम्मी पापा ने भी same किया। लेकिन बारिश की वजह से, आज वो लोग श्रृंगार देखने नहीं जा पाए।




उसके बाद दिन भर शाम कि पार्टी की तैयारी।




हम लोग आज भी जन्मदिन को कितने traditional ढंग से मनाते हैं। कितना अच्छा लगता है, भारत से इतना दूर रह कर भी अपना culture follow करना। खैर, अब happy birthday to me




Saturday, August 11, 2007

क्या हफ्ता था यार

अरे पब्लिक कितनी trading कर रही थी ? it was a crazy crazy week! Daily outages and emergency turnovers. फिर भी time निकाल कर weekly games किसी तरह conduct करवा ही दिए । अंत भला तो सब भला .

अब दो दिन फुल्ल aish । आज अपना क्रिकेट और शॉपिंग और फिर शाम को नेहा को receive करने जाना है और शिखा की party :)