Sunday, September 30, 2007

TECHNOVA in Toronto pics




Posted by Picasa

Technova in Toronto pics










giving the presentation






Posted by Picasa

TECHNOVA in Toronto

Aligned with the goals of – Scale, Stability and Speed; the official Tech-fest of TCS-MS relationship, branded as TechNova-07 was celebrated at the Toronto Development Center during September 11-14.

The event was formally inaugurated by Harsh (Delivery Centre Manager - Toronto Delivery Centre) and was followed with the messages from Akhilesh (RD-Canada) and Sailendra (ODC Manager).


To put our knowledge and general awareness to test, there was a Quiz session specially conducted by Krishna who had made the quiz interesting by framing and presenting the questions in a very entertaining manner. The audience reciprocated extremely well, and everyone walked away with at least one prize and a big grin on his/her face.

Technical and business presentations were in the schedule for the next three days. To give us more encouragement and share his insight, Dina (Global Account Director – Morgan Stanley Account) had an audio conference with all of us and again stressed on one of the TCS’ core values – “Learning and Sharing”.
With the motive to Learn and Share as much as we can, members from all the teams came forward to share their knowledge and learn from others.

The day was marked by the lecture on PERC by Dr. Rajesh Mansharamani and by Asheesh from CIBC on Assurance Services. We also had an internal presentation by our own expert on the same subject – Babu.

Day two was devoted to technical presentations covering domain as varied from Mainframe technologies by Subhasish, Distributed Systems by Nick, Java/J2EE by Rajesh and Microsoft Technologies by Stan.

The next day was allotted to share knowledge on the business divisions and their work, team-achievements and any thing that can be leveraged across all the teams.

The day started with the presentation by Ajay on STP IT flow and was followed by presentations on Corporate technologies by Ion, EPM by Ramki and Raga, and Equities by myself.

……but only after a great lunch.

It's Pizza Time

Before the fest comes to an end, we were introduced to Mr. Reddy V. who told us some of the Technology & Delivery success stories in TCS.


His motivational tales had set a perfect stage to announce the prizes.

Thiru and Muthu were thanked by everybody for arranging such a wonderful Tech-fest and Neha and myself, for assisting them.


Siva and Hossein were awarded for their zeal, enthusiasm and overall participation in the Techfest.

Now was the time to declare the much awaited “Best Presentation” award, which was bagged by Java/J2EE team in the Technical presentation category and I won the best presentation award under Business presentations category.

ETS Group with the Trophy

With smiles floating everywhere, it was time to click the shutters and there was no need, even to say –

“ SAY CHEEEEEESE ”

(snaps in my album)

- Ankush Agarwal

Friday, September 28, 2007

रामकी sir के लिए

जा रहे हो आप हमसे दूर कहीँ
पर यादों के लिए ये फासले बड़े नहीं

जो साथ हमने बिताये हैं ,
वो हर एक पल , एक खज़ाना होगा
दीदार आपका रोज़ हो ना पायेगा
पर यादों में मिलना , रोज़ाना होगा

आपकी दोस्ती , भाभी का प्यार ;
सब miss ये करेंगे
करते थे जो भोली -भाली बातें हम Shreelaya से ,
अब किससे करेंगे ?

TDC(-ALL?) की चहक आप को वहाँ भी सुनाई देगी ,
cricket-ground की खुशबू भी साँसों में बसाई होगी
भला कौन भूल पायेगा , “दो दोस्तों ” की कहानी
मिसाल होगी , रामकी Sir की जवानी

होली में हमारी बातों के रंग भर लेना
जब चाहना , यादों के दीपों से दिवाली कर लेना
वैसे दूरियां तो सिर्फ geography में हैं ,
जब चाहे , एक mail या call ही कर लेना

और finally, चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना
कभी अलविदा ना कहना ,
कभी अलविदा ना कहना !!

- आपकी यादों में आपके दोस्त

Saturday, September 15, 2007

Kingston+Ottawa+Montreal+Quebec+1000 islands

Canada की सबसे अच्छी जगहों का टूर एकसाथ। यहाँ का इतिहास और modern life, दोनों ही देखने को मिला। १ सितंबर को हम सब लोग (१९ बड़े + २ बच्चे) सुबह सुबह चिंकी travels लेने के लिए पहुंचे। और फिर शुरू हुआ हमारा 3 day eastern canada deluxe tour.

सबसे पहले हम पहुंचे kingston, जो कि Canada कि पहली capital थी, वहाँ हमारे टूर गाइड eddie ने हमें men's और women's जेल दिखाई। पता नहीं उसे जेल क्यों कहते हैं; इतनी सुन्दर और lake ontario के view से तो वो किसी महल से कम नहीं लगी।

फिर पुराना parliament और सिटी हॉल देख कर हम लोग Ottawa, यानी आज कि capital, के लिए निकले।

वहाँ का parliament तो ultimate था, शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर कनाडा का राष्ट्रीय ध्वज वाकई एक अविस्मर्णीय छवि प्रस्तुत कर रहा था। वहाँ पर हमने अमर जवान ज्योति की तरह ही सालों से जलती मशाल देखी, और उसके साथ ही पानी भी बहता देखा। आग पानी का मिलन सुना बहुत था, देखी पहली बार।

फिर हम लोग गए Canada के सबसे अच्छे museums देखने - Historical museum, personality museum, children's museum, Postal museum, etc. वहाँ इतनी चीज़ें देखी, कि अगर descriptions लिखने बैठ गए, तो एक ग्रंथ तैयार हो जाएगा।

वहाँ के बाद, हम चल पड़े, Canada कि सबसे famous शहर के लिए - MONTREAL !!!

MONTREAL में सबसे पहले तो हमने downtown area में एक 4-star होटल में checkin किया, फिर खाना पीना करके निकले MONTREAL की night life देखने।

क्या क्या देखा, वो तो यहाँ लिख नहीं सकते, लेकिन इतना इशारा काफी होगा, कि MONTREAL को Canada कि sin city कहते हैं।

अगली सुबह भी हमें जल्दी से निकलना था, Canada के सबसे बडे, सबसे सुन्दर और सबसे famous churches देखने के लिए। हर चर्च की अपनी एक विशेषता थी। कोई सबसे विशाल, कोई सबसे खूबसूरत, तो कोई सबसे मशहूर।

पहली बार चर्च में candle भी जलाई। Notre-Dame चर्च वाकई लाजवाब था।
वहाँ से हम लोग गए Bio-Dome और Olympic Tower देखने। Bio-Dome भी एक ऐसी जगह है, जो ज़िंदगी भर नहीं भूल सकते। बिल्ली से बड़ा चूहा, पत्ती के बराबर का मेढक, इतनी सुन्दर-सुन्दर चिडियां, और जानवर, कि Discovery Channel के लिए साल भर का material एक साथ।

१९७६ के olympics का stadium भी देखा , और उसके observation Tower से MONTREAL का view भी।

वहाँ से निकल पड़े हम Canada के अन्दर बसे, फ़्रांस की ओर, यानी Quebec city।

पूरी शाम Quebec घूमा, और कुछ घंटों के लिए भूल गए कि हम Canada में हैं, बस एहसास हुआ European culture का, और सबसे ज्यादा फ़्रांस का।

पुराने किले, महल और घरों को देखकर लगा मानो परियों के देश में हैं। एक खूबसूरत शाम Quebec में गुज़ारने के पश्चात हम आये Quebec के downtown में एक और मस्त होटल में।

थोड़ा सा आराम करके हम वापस निकल गए French Wines और French डिनर करने। जर्मन बियर, French Wine, इतालियन पास्ता, और देसी लोगों का combination एकदम ultimate।

सुबह हमारा काफिला चल पड़ा वापस अपने घर की ओर। लेकिन रास्ते में हम रुके एक आख़िरी पड़ाव पर, एक और दर्शनीय नज़ारा देखने - १००० islands

Saint Lawrence river, पर बसे १८६५ छोटे छोटे द्वीप। कुछ US के पार्ट और कुछ Canada के। यहाँ तक कि वहाँ १००-२०० मीटर के द्वीप पर US का immigration ऑफिस भी था।
जिनमे से एक है, दुनिया का सबसे छोटा द्वीप (सिर्फ एक पेड़, और दो झाड़ी), दुनिया का सबसे छोटा इंटरनेशनल ब्रिज, जो कि जोड़ता है, Canada और US को, एक ऐसा द्वीप, जो कि दिल के आकार का है, और जिसे किसी उल्लू के पट्ठे ने, अपनी बीवी के लिए खरीद कर उसे गिफ्ट कर दिया था। ;-)

ऐसे ही हर island की अपनी अपनी कहानी। इतनी सारी यादों को समेट कर, हम वापस आ गए, अपने प्यारे आशियाने में।

ये बीते हुये ३ दिन और रातें, शायद अब ज़िन्दगी में फिर ना आयेंगे; लेकिन यादों को समेट कर रखना अपने आप में ही एक सुखद एहसास है।

उनमें से कुछ यादें, photos के रुप में uploaded भी हैं। जब चाहे क्लिक करके देख लो।